#Chandigarh #RoadAccident #TwoYouthsDied
Swearing-in of cabinet in Chandigarh से वापस लौट रहे Tohana के Two Youths की Road Accident में दर्दनाक मौत हो गई। वहीं उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को Chandigarh के Hospital में दाखिल करवाया गया है। जानकारी के अनुसार Tohana शहर में कैटरिंग का काम करने वाले लवली मेहता और अंशित मेहता अपने दो दोस्तों सक्षम भाटिया और निखिल मेहता के साथ मंगलवार की सुबह चंडीगढ़ में मंत्री देवेंद्र बबली के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने गए थे।